गिद्दी। डाडी प्रखंड मुख्यालय परिसर मे गैस एजेंसी और पीडीएस संचालकों के साथ डाडी बीडीओ ने समीक्षा बैठक किया। इस दौरान बीडीओ प्रमोद कुमार दास ने कहा कि क्षेत्र में लाभुकों का उज्जवल योजना का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लोगों की भागीदारी सुनिििष्चत कर समय पर योजना क्रियान्वयन हो ताकि सरकार की योजना का लाभ गरीबों को मिल सके। कहा कि गैस आवंटन कार्य में गति लायें जिससे जरूरत मंद लाभुकों के बीच गैस उपलब्ध हो सके। श्री दास ने कहा कि यदि किसी प्रकार की गैस वितरण कार्य में लापरवाही बरती गयी तो संबधित पीडीएस संचालक और एजेंसी के उपर कार्रवाई की जायगी। वहीं आयोजित समीक्षा बैठक मे डाड़ी नोडल पदाधिकारी सह हजारीबाग डीटीओ प्रभात कुमार ने कहा कि लोगों की भागीदारी से हीं विकास योजनाएं धरातल पर उतरेगी इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियो की सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि डाडी प्रखंड विकास के मामले मे बेहतर कार्य कर रहा है। कहा कि एजेंसी और पीडीएस संचालक पारदर्शी ढंग से कार्य करें, जिससे गरीब लाभुकों को गैस आंवटन से वंचित न रहना पड़े। उन्होंने लोगों को कार्य योजना के प्रति जागरूक होने की बात कही। मौके पर सीओ एचएम केरकेटा, उमेश करमाली, लालदेव महतो, मनोज राम, हरकचंद, जगत सिंह, दुलारे सिंह, रामअवध सिंह, गणेश साव, तन्जुम अंसारी, बालदेव राम, आरती देवी, दुर्गा शर्मा, सजल गोस्वामी, राजेंद्र प्रसाद, अलख सिंह, ललन सिंह, बबलू मांझी, उमेश बेदिया आदि कई लोग मौजूद थे।
Previous Articleषडयंत्रकारियों की गिरफ्तारी में सरकार ने दिखायी तत्परता
Next Article विधिक उत्तराधिकारी से अब तक नहीं वसूले जा सके 36 लाख