मुंबई. शहर के परेल इलाके में 18 मंजिला क्रिस्टल टॉवर की 12वीं मंजिल पर बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे भीषण आग लग गई। धुएं में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। इनमें एक बुजुर्ग महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद 20 लोगों को केईएम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इमारत में फंसे करीब 35 लोगों को क्रेन की मदद से निकाला गया।
फायर डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि डक्ट वाले हिस्से में बिजली के तारों में आग लगने के बाद धुंआ पूरी इमारत में फैल गया। पूरा फ्लोर तपने लगा और ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोग फंस गए। आग लिफ्ट वाले हिस्से में ज्यादा लगी, इसलिए इसकी वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। यह एक रिहायशी इमारत है। इसके 17 फ्लोर पर लोग रहते हैं, जबकि एक फ्लोर पर पार्किंग की जाती है।
सोसायटी पर दर्ज होगा केस : फायर डिपार्टमेंट के एक अफसर ने न्यूज एजेंसी से कहा कि इस इमारत में आग बुझाने के प्रबंध नहीं किए गए थे। ऐसे में सोसायटी पर केस दर्ज किया जाएगा। बिल्डिंग को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है। इसमें बिजली और पानी की सप्लाई रोक दी गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version