• हिमाचल के सोलन में सबसे ज्यादा 8 मौतें हुईं

शिमला/श्रीनगर. हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में पिछले दो दिन से भारी बारिश हो रही है। सोलन, मंडी, कांगड़ा, धर्मशाला, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा 8 मौतें सोलन जिले में हुईं। कांगड़ा में मंगलवार सुबह 5 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। उधर, जम्मू-कश्मीर में बारिश और खराब मौसम की वजह से लगातार दूसरे दिन अमरनाथा यात्रा रोकनी पड़ी। मौसम विभाग ने 17 अगस्त तक पूरे राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

सबसे ज्यादा मौतें सोलन में
जिला मौतें
सोलन 8
मंडी 4
कांगड़ा 3
हमीरपुर 2
बिलासपुर 1
ऊना 1

लैंडस्लाइड के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद : कश्मीर को देश से जोड़ने वाला जम्मू-श्रीनगर हाईवे लैंडस्लाइड के चलते लगातार दूसरे दिन भी बंद रहा। रामवन जिले में पिछले 2 दिन से भारी बारिश हो रही है। इस वजह से हाईवे पर कई जगह लैंडस्लाइड हुआ। हालांकि, इनमें किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। उधर, जम्मू के भगवतीनगर कैंप से दूसरे दिन खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रोक दी गई। 28 जून से शुरू हुई इस यात्रा में अब तक 2 लाख 80 हजार तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा के दर्शन कर चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version