हैदराबाद: तेलुगु सिनेमा के जाने-माने चेहरे और टीडीपी नेता नंदमुरी हरिकृष्णा की बुधवार सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वह 61 साल के थे। हरिकृष्णा आंध्र प्रदेश के सबसे प्रभावशाली परिवार एनटीआर परिवार से ताल्लुक रखते थे। वर्तमान सीएम एन चंद्रबाबू नायडू हरिकृष्णा के जीजा हैं। यह सड़क हादसा तेलंगाना के नालगोंडा में हुआ।

हरिकृष्ण के साथ एक कार में दो लोग सवार थे। कार अन्नेपार्थी के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी यह पलट गई। पलटने के बाद कार डिवाइडर से जा टकराई और इसके बाद दूसरी ओर से आ रहे एक अन्य वाहन के साथ टकरा गई। इस दुर्घटना में हरिकृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें नार्केटपल्ली के पास कामिनेनी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त हरिकृष्णा खुद अपनी कार चला रहे थे।

टीडीपी के संस्थापक और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी. रामाराव के बेटे हरिकृष्ण एक शादी में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश के नेल्लौर जिले जा रहे थे। हरिकृष्ण टीडीपी पोलित ब्यूरो के सदस्य थे। हादसा इतना भीषण था कि कार कई बार पलटकर सड़क के किनारे पड़ी मिली और उसके टुकड़े काफी दूर तक बिखरे थे।

बेटे की भी हुई थी सड़क हादसे में मौत
हरिकृष्णा के पिता एनटीआर आंध्र प्रदेश की राजनीति और सिनेमा का सबसे प्रमुख चेहरा रहे। हरिकृष्णा के बेटे जूनियर एनटीआर और नंदमुरी कल्याणराम तेलुगु सिनेमा के प्रमुख चेहरों में से एक हैं। इत्तेफाक है कि हरिकृष्णा के एक बेटे नंदमुरी जानकीराम की 2014 में सड़क हादसे में ही मौत हुई थी। जूनियर एनटीआर भी 2009 में एक सड़क हादसे में बाल-बाल बचे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version