• पुलिस ने कहा- यह आतंकी हमला नहीं था, मारा गया व्यक्ति निहत्था था
  • मृतक के पिता ने कहा- बेटे को गिरफ्तार क्यों नहीं किया?

जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के भटिंडी स्थित घर में शनिवार को एक व्यक्ति ब्लैक एसयूवी लेकर घुस गया। उसने बैरिकेड तोड़ दिए। फिर एसयूवी से उतरकर कमरे तक पहुंचा और वहां तोड़फोड़ की। सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया। घटना सुबह 9:30 बजे की है। मारे गए व्यक्ति का नाम मुरफस शाह है। पुलिस ने बताया कि मुरफस सुरक्षाबलों की चेतावनी को नजरअंदाज कर वीआईपी गेट को तोड़कर एसयूवी को लॉन तक ले गया। इस दौरान उसे रोकने की कोशिश की गई। सुरक्षा बलों से उसकी हाथापाई भी हुई, लेकिन वह कमरे तक पहुंच गया। वहां रखे सामान के साथ उसने तोड़फोड़ की। झड़प में एक ड्यूटी ऑफिसर जख्मी हो गया।

पिता ने कहा- मेरे बेटे को गोली क्यों मारी

मुरफस के पिता ने सुरक्षाबलों की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अगर मेरा बेटा निहत्था था तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता था, उसे गोली क्यों मारी गई? जम्मू जोन के आईजी एसडी सिंह ने बताया कि मुरफस पुंछ का रहने वाला था। उन्होंने पुष्टि की कि मुरफस के पास कोई हथियार नहीं था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version