कोडरमा. सदर थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी में रविवार को यात्रियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार 25 लोग जख्मी हो गए। सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से गंभीर रूप से जख्मी एक यात्री को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रेफर कर दिया गया है। बस सवार सारे लोग पटना से पतरातू आ रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ।

सामने से आ रहा था ट्रक : हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक मौके छोड़ कर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस बिहार से कोडरमा घाटी में घुसी थी। कुछ आगे बढ़ते ही सामने से एक ट्रक आ गया और दोनों गाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस सवारों के बीच अफरातफरी मच गई। फौरन पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सारे घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। एक यात्री की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ट्रक कोडरमा से बिहार की ओर जा रहा था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version