नामकुम. नामकुम थाना क्षेत्र स्थित कालीनगर में कृष्णा सिंह ने अपनी पत्नी प्रिया देवी (30) की गला रेत कर हत्या कर दी। कृष्णा और प्रिया में काफी दिनों से किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। सोमवार रात भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। कृष्णा के दो पुत्र अंकित (15), आनंद (7) और एक पुत्री तान्या (11) हैं। दोनों पुत्र केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई करते हैं। पुत्री कार्मेल स्कूल में पढ़ती है। ये तीनों सुबह स्कूल गए थे, तभी कृष्णा और प्रिया में फिर से झगड़ा हुआ। कृष्णा ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेतकर फरार हो गया।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बाद में पति ने मांडर थाना में जाकर सरेंडर कर दिया, क्योंकि वहां उसका भाई चौकीदार है। हत्या की सूचना पाकर आजसू जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। उन्होंने हत्या का कारण और दोषी को सजा दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कृष्णा पांडेय नामक एक व्यक्ति जो जैक में किसी पदाधिकारी का चालक है, उसके घर में काफी दिनों से आना-जाना करता है। वही घर और बच्चों की पढ़ाई का खर्च चलाता है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच करेगी कि वह उसके घर क्यों आया-जाया करता है। सूचना पाकर प्रिया के परिजन कालीनगर पहुंचे।

अनहोनी की आशंका से भाई पहुंचा, बहन की लाश देख चीख पड़ा : कृष्णा और प्रिया जब सुबह झगड़ा कर रहे थे, उस दौरान प्रिया अपने मायके में फोन से बात कर रही थी। मायके वालों ने फोन पर उनके झगड़े की आवाज सुनी। इसके बाद नामकुम पेट्रोल पंप में कार्यरत प्रिया के भाई ओमप्रकाश को प्रिया को देखने भेजा। ओमप्रकाश आॅटो पकड़ कर कालीनगर अपनी बहन के घर जाने लगा। रास्ते में ही ओमप्रकाश की कृष्णा से भेंट हो गई। ओमप्रकाश ने अपने जीजाजी (कृष्णा) से झगड़े का कारण पूछा तो वह यह कहकर वहां से निकल गया कि अब वह कालीनगर कभी नहीं आएगा। ओमप्रकाश कालीनगर पहुंचा तो घर में प्रिया लहू-लुहान मृत पड़ी हुई थी। इसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी।

अक्सर लड़ते थे, रात में भी पापा ने मां को मारने के लिए हथौड़ी उठाई : रिजनों ने बच्चों को स्कूल से लेकर आया। झगड़े की बात पूछने पर प्रिया के बेटे आनंद ने बताया कि मम्मी और पापा ने रात में बहुत झगड़ा किया था। मम्मी को मारने के लिए पापा ने हथौड़ी उठाई थी। सुबह क्या हुआ, उसे नहीं मालूम। उसके घर में बीच-बीच में एक अंकल भी आया करते थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version