लोहरदगा। भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर 10 लाख के इनामी रविंद्र गंझू के दस्ते के पेशरार और सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना पर एसपी प्रियदर्शी आलोक के नेतृत्व में एसएसपी अभियान विवेक कुमार ओझा की अगुवाई में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने जंगलों की खाक छानी। हालांकि पुलिस को इस अभियान में कोई खास सफलता नहीं मिली है। गुमला जिले के विशुनपुर थाना क्षेत्र के जालिम में तीन ट्रक और एक जेसीबी मशीन समेत चार वाहनों को नक्सलियों द्वारा फूंके जाने की घटना के बाद से ही लोहरदगा पुलिस की गतिविधि बढ़ गयी है। नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद पेशरार की ओर भागने की सूचना पर पुलिस की टीम हरकत में आ गयी थी। इधर, एसपी प्रियदर्शी आलोक को सूचना मिली कि माओवादी कमांडर रविंद्र गंझू अपने दस्ते के 12 हार्डकोर नक्सलियों के साथ पेशरार के बनारी जंगल में घूम रहा है। इसके बाद एसपी प्रियदर्शी आलोक, एएसपी अभियान विवेक कुमार ओझा के नेतृत्व में जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने नदियों, जंगलों, पहाड़ों में अभियान चलाते हुए नक्सलियों की घेराबंदी की कोशिश की। हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही नक्सली घने जंगलों में गायब हो गये। पुलिस नक्सलियों की धर-पकड़ को लेकर लगातार अभियान चला रही है।