रांची. जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में मंगलवार को झारखंड की मधुमिता कुमारी ने तीरंदाजी में सिल्वर मेडल जीत लिया। मधुमिता ने रविवार को ही कंपाउंड टीम में देश के लिए पदक पक्का कर दिया था। सिल्ली तीरंदाजी एकेडमी की मधुमिता कुमारी, विजयवाड़ा (आंध्रप्रदेश) की ज्योति सुरेखा वेन्नम और जबलपुर (मध्यप्रदेश) की मुस्कान किरार ने सेमीफाइनल जीतकर महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया था।
शौक को बनाया करियर : वर्ल्ड कप खेल चुकी रामगढ़ जिले की मधुमिता बचपन से ही तीर चला रही है। तीन बहनों में दूसरी नंबर पर मधुमिता को खेलने के लिए परिवार का पूरा सहयोग मिला। छोटी उम्र में ही टाटा की ओर से घाटो में संचालित सेंटर में वह अभ्यास करने लगीं। वर्ष 2008 में वह तीरंदाजी कोच प्रकाश राम के संपर्क में आईं। 2010 में सिल्ली सेंटर में चयन हुआ।
छोटे केंद्र से देश के लिए खेलना बड़ी बात : आर्चरी एकेडमी सिल्ली के संरक्षक सुदेश महतो ने कहा कि छोटे केंद्र से निकलकर देश के लिए खेलना बड़ी बात है। रांची लौटने पर मधुमिता का जोरदार स्वागत किया जाएगा।