मुजफ्फरपुर। पूरे देश को हिला कर रख देने वाले मुजफ्फरपुर रेप केस के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर कोर्ट में पेशी के दौरान स्याही फेंकी गई और कालिख पोतने की कोशिश भी की गई। बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर में चाक-चौबंद सुरक्षा के बावजूद प्रदर्शनकारी अपना गुस्सा जाहिर करने में सफल रहे और ठाकुर के चेहरे पर स्याही फेंक दी।
बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में 34 बच्चियों के साथ रेप का मामला सामने आने के बाद राज्य समेत पूरे देश में काफी उबाल देखने को मिला है। इसकी बानगी बुधवार को कोर्ट में देखने को मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेशी के वक्त सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी और बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां मौजूद था लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारी स्याही फेंकने में कामयाब रहे। उन्होंने ठाकुर के चेहरे पर कालिख पोतने की कोशिश भी की। गौरतलब है कि ठाकुर को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त होने का आरोप विपक्ष लगाता आ रहा है। इस कारण भी उसे लेकर लोगों में रोष है। उधर, ठाकुर ने आरोप लगाया है कि वह कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ने जा रहा था, इसलिए उसे फंसाया जा रहा है। उसने दावा किया कि किसी भी बच्ची ने उसका नाम नहीं लिया है। उसने यह भी कहा कि दूसरे अखबारों का धंधा उसके अखबार के कारण नुकसान में जा रहा था, इसलिए उन लोगों ने साजिश करके उसे फंसाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version