झुमरीतिलैया। भारत मिशन के तहत शिक्षा विभाग और पेयजल स्वच्छता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को शिव वाटिका में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चों के अभिभावक और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीईओ शिवनारायण साह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीओ मिथलेश चौधरी, नगर पर्षद के उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चंडीचरण राय, पेयजल स्वच्छता विभाग की अनुबाला कुमारी, राजा कुमार, प्रीति कुमारी और शिवदानी यादव मौजूद थे। सेक्रेड हार्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य नवीन कुमार के अलावा शिक्षकों की ओर से बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनारायण शाह ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अभिभावकों का सहयोग जरूरी है। शिक्षा विभाग, विद्यालय और अभिभावकों के आपसी तालमेल से छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सकता है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा छात्रों के लिए कई योजनाएं हैं जिनकी जानकारी अभिभावकों को रखनी चाहिए। उन्होंने खेलकूद के क्षेत्र में और स्कलरशिप के क्षेत्र में भी छात्रों के लिए मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा ने शिक्षा अधिकार अधिनियम की जानकारी दी और उन्होंने शिक्षा को स्वच्छता से जोड़ा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता भी शिक्षा का अभिन्न अंग है। स्वच्छ तन मन में और मस्तिष्क में शिक्षा का वास हो सकता है। जबकि पेयजल स्वच्छता विभाग की अनुबाला कुमारी, राजा कुमार, प्रीति कुमारी और शिवदानी यादव ने एसएसजी एप अर्थात स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 ऐप के द्वारा स्वच्छता का सर्वेक्षण किये जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ऐप के द्वारा आप देश भर में चल रहे स्वच्छता की स्थिति की जानकारी सरकार और संबंधित विभाग को ऐप के जरिए दे सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश पांडेय ने किया।
शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अभिभावकों का सहयोग जरूरी : डीइओ
Previous Articleकेरल बाढ़ : बॉलीवुड बढ़-चढ़कर कर रहा बाढ़ पीड़ितों की मदद
Next Article एप के माध्यम से दें अपना फीडबैक : एसडीओ
Related Posts
Add A Comment