पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ आरजेडी के धरने में अब कई राजनीतिक पार्टियां हिस्सा लेंगी. राजद के युवा नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि 4 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित धरने में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस समेत कई अन्य राजनीतिक पार्टियां भाग लेंगी. तेजस्वी ने बताया कि नयी दिल्ली के जंतर मंतर पर हामारे विरोध प्रदर्शन में कई पार्टियों के नेता कल हिस्सा होंगे. कांग्रेसे के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है. वहीं, इसके साथ ही यह भी कयास लगाया जा रहा है कि इस धरने में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी शामिल होंगे. तेजस्वी लगातार इन नेताओं के संपर्क में हैं. जानकारी के मुताबिक शनिवार को जंतर मंतर पर धरना देने के बाद राजद नेता कैंडल मार्च भी करेंगे. इस बैठक में रघुवंश प्रसाद सिंह, मनोज झा, जय प्रकाश यादव सहित राजद के तमाम बड़े नेता इस धरने में शामिल होंगे.

गौरतलब हो कि तेजस्वी ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया था कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह दुष्कर्म कांड को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ आरजेडी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देगी. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर रेप कांड को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान किया था. तेजस्वी ने कहा था कि आरजेडी बिहार और दिल्ली सहित पूरे देश भर में धरना करेगी. उन्होंने कहा था कि 4 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर नीतीश कुमार से जवाब मांगने के लिए आरजेडी धरना करेगी. इस दौरान बिहार में लॉ एंड ऑर्डर और अपराध की बढ़ती दूसरी घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार से जवाब मांगा जायेगा. विदित हो कि इससे पहले तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहे हैं. तेजस्वी यह आरोप लगा चुके हैं कि ब्रजेश ठाकुर डिप्टी सीएम सुशील मोदी का करीबी है और उसे बचाने की कोशिश हो रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version