आम आदमी पार्टी के नेता और प्रवक्ता आशुतोष ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। आशुतोष ने लिखा, “हर यात्रा का एक अंत होता है। आम आदमी के साथ मेरी बेहतरीन और क्रांतिकारी यात्रा का भी अंत हो गया है। मैंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मेरा पार्टी से निवेदन है कि इस्तीफा स्वीकार करने की कृपा करें।” अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, “हम आपका इस्तीफा कैसे स्वीकार कर सकते हैं? इस जनम में तो नहीं। सर, हम सब आपको बहुत प्यार करते हैं।” आशुतोष के इस्तीफे के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, “इतिहास शिशुपाल की गालियां गिन रहा है।”
आशुतोष ने ये भी लिखा, “मैंने केवल व्यक्तिगत कारणों की वजह से पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। हमेशा सहयोग करने के लिए पूरी पार्टी और सभी लोगों का शुक्रिया। मीडिया के अपने दोस्तों से अनुरोध है कि वे मेरी निजता का सम्मान करें। मैं कोई बयान नहीं दूंगा।” जर्नलिस्ट से राजनेता बने आशुतोष ने 2014 में चांदनी चौक से आप के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था। यहां से बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन को जीत मिली थी।