मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी बी टाउन की सबसे चर्चित हिट जोड़ियों में से एक है। हाल ही में सलमान और कैटरीना फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए बुद्धावार को एक साथ 9 साल बाद रैंप पर उतरे। रैंप पर दोनों की बिंदास केमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों ने रैंप पर अलग-अलग एंट्री की।
इस दौरान सलमान ब्लैक शेरवानी में काफी हैंडसम लग रहे थे। वहीं कैटरीना न्यूड और सिल्वर कलर का लहंगा पहने हुए बेहद लुक रॉयल में नजर आ रहे हैं। फैशन शो में मनीष मल्होत्रा ने इंडो-पर्शियन कलेक्शन दिखाया।
रैंप के दौरान सलमान और कैटरीना के साथ मनीष भी रैंप पर उतरे। दोनों ने एक साथ रैंप पर ग्रेट कपल की तरह धमाल मचाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version