मुंबई: वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले सकारात्मक संकेतों की वजह से आज शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन भारतीय बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल तेज नजर आ रही है। निफ्टी 11325 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 37420 के आसपास दिखाई दे रहा है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही आज स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.77 फीसदी बढ़कर 16767.58 के ऊपर पहुंच गया है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.78 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है। बाजार में आज चौतरफा खरीदारी दिख रही है।

रियल्टी, ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.56 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.76 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.57 फीसदी बढ़कर 27,515 के आसपास नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 255 अंक की बढ़त के साथ 37420 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 80 अंक की बढ़त के साथ 11325 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version