दुमका. भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राज्य और केंद्र सरकार ने 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। शुक्रवार को सभी सरकारी व निजी संस्थाओं को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद शुक्रवार को हंसडीहा नवोदय विद्यालय रोजाना की तरह खुला रहा। इसकी जानकारी के बाद भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जगदीश राय समर्थकों के साथ पहुंचे और स्कूल बंद कराया।
मीडिया के साथ प्राचार्य और सहायक शिक्षक ने किया दुर्व्यवहार : स्कूल खुले रहने की जानकारी जब मीडिया को हुई तो वे यहां पहुंचे। आरोप है कि मीडियाकर्मियों को देखते ही विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र कुमार और सहायक शिक्षक शशीभूषण शर्मा दुर्व्यवहार करते हुए धमकियां देने लगे। फोटो खींचते ही कैमरा बंद करने की बात कह धमकी देने लगे। शिक्षक शशिभूषण शर्मा ने एक पत्रकार का मोबाइल छीन लिया और फोटोज डिलीट कर दिया।
छात्रों ने शिक्षकों पर लगाया मनमानी का आरोप : इस दौरान उपस्थित छात्रों ने विद्यालय के शिक्षकों पर मनमानी करने का आरोप लगाया। उधर, स्कूल खुले रहने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जगदीश राय के सामने प्राचार्य ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि सेंट्रल से विद्यालय को बंद रखने का उनको कोई आदेश नहीं मिला है, उनका अपना अलग नोटिफिकेशन हैं, जिसके अनुरूप वे लोग चलते हैं। भाजपा नेता जगदीश राय ने प्राचार्य के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा कि उनका आचरण गैर मर्यादित था जिसकी वे लोग निंदा करते हैं। साथ ही इस मामले से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया जाएगा। मामले को तूल पकड़ता देख प्राचार्य ने मीडियाकर्मियों से कहा कि उनको 12 बजे के बाद कक्षाएं स्थगित करने का आदेश प्राप्त हुआ है, जिसका वे पालन कर रहे हैं।