चरही। सीसीएल आॅफिसर्स क्लब चरही में भारतीय मजदूर संघ चुरचू प्रखंड कमेटी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता मो महबूब अंसारी और संचालन रीतेश कुमार सिंह ने किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि संघ के जिला मंत्री शंकर सिंह विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रवींद्र शर्मा थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला मंत्री शंकर सिंह ने कहा कि 18 अगस्त को कार्यसमिति की बैठक बासाडीह में होगी। इसी बैठक में रेलवे साइडिंग में आंदोलन करने का रूप रेखा तैयार किया जायेगा। आंदोलन के माध्यम से रेलवे साइडिंग में दर्जनों गांव के ग्रामीणों को रोजगार दिलाने का काम भामसं करेगी। उन्होंने कहा कि साइडिंग के आस-पास घुमने वाले उन दलालों का चेहरा बेनकाब किया जायेगा जो दलाल रोजगार के नाम पर पैसे उगाही कर रहे हैं। पारा शिक्षक, सेविका और सहियाओं की समस्याओं पर गंभीर है संघ उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं दलाली हो रही है। पारा शिक्षकों, आंगनबाडी केंद्र के सेविका और सहायिका तथा सहियाओं की समस्याओं पर अनदेखी हो रही है। जिस पर भामसं गंभीर है। उनकी समस्याओं की समाधान के लिए जिला स्तर से आंदोलन कर समस्याओं की हल करने की मांग जिला प्रशासन से की जायेगी। सम्मेलन के माध्यम से भामसं का चुरचू प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमेें प्रखंड अध्यक्ष मो महबूब अंसारी, उपाध्यक्ष मथुर महतो, बिजय महतो, बासुदेव गंझू सचिव गंगा प्रसाद सहसचिव संजय महतो, फुलेश्वर महतो, दशरथ महतो कोषाध्यक्ष भुनेश्वर गंझू सह कोषाध्यक्ष इलियास अंसारी को बनाया गया। इसके अलावे 31 कार्य समिति सदस्य बनाये गये। सम्मेलन में मंतोष सिंह, कामदेव महतो, बिशुन गंझू, चंद्रदेव कुमार, अफताब आलम, संतोष गंझू, निर्मल महतो, पंकज कुमार सिंह, मंजूर अंसारी, राजकुमार महतो, भुनेश्वर तुरी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version