रामगढ़। जिला की पुलिस अधीक्षक ए विजयलक्ष्मी ने शनिवार को अपने आवासीय कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया। उन्होंने पिछले कुछ समय से जिला में पुलिस की कार्रवाई की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते जुलाई माह में हुए जिले के कुल अपराधों, अपराध उद्भेदन, गिरफ्तारी और वारंट, कुर्की आदि निष्पादन के विषय में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जुलाई माह में रामगढ़ थाना क्षेत्र से 14, गोला थाना क्षेत्र से 8, मांडू से 2, कुज्जू ओपी से 4, वेस्ट बोकारो ओपी से 27, रजरप्पा से 9, पतरातू से 1, बरकाकाना से 6, भुरकुंडा से 2, भदानीनगर से 3, और बासल से एक सहित कुल 77 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया बीते माह जिले में हत्या की 4, डकैती की 1, गृह भेदन की 10, वाहन चोरी के 25, विविध चोरी 7, अपहरण के 5, शस्त्र अधिनियम के 6, बलात्कार 1, दहेज निरोध अधिनियम के 5, कोल माइंस एक्ट 1, वाहन दुर्घटना 18, रंगदारी के 2, डायन निरोध अधिनियम के 1, एससी एसटी अधिनियम के 3, उत्पाद अधिनियम 1, एनडीपीएस एक्ट 1, जालसाजी के 10, पास्को एक्ट एक, साइबर क्राइम 3 और विविध 39 सहित कुल 144 मामले दर्ज किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया पिछले महीने हुई बीजीआर कंपनी के मैनेजर की हत्या के मामले में फरार तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। एक अभियुक्त के घर की कुर्की के लिए न्यायालय से आदेश प्राप्त हुआ है। पुलिस अधीक्षक ए विजयलक्ष्मी ने बताया बेहतर पुलिसिंग से आपराधिक गतिविधियों में कमी आयी है।