गढ़वा। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पिछले 30 दिनों से चल रहे ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का समापन सोमवार को हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मुख्यालय डीएसपी संदीप गुप्ता ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। जिस घर की महिलाएं आत्मनिर्भर हैंए उस घर की स्थिति अन्य घरों की अपेक्षा बेहतर है। । आत्मनिर्भर महिलाएं अपने घर परिवार तथा बच्चों की जरूरतों को पूरा करती है। साथ ही समाज और परिवार में भी अलग से सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से एक माह संस्थान के नियम एवं समय के पाबंद रहते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया। ताकि आप स्वरोजगार कर सकें। ब्यूटी पार्लर आज एक अच्छे व्यवसाय के रूप में उभर रहा है। आज के दौर में हर लोग सजना संवरना चाहते हैं तथा सुंदर दिखने के लिए वह काफी रुपए भी खर्च कर रहे हैं। ऐसे में ब्यूटी पार्लर एक बेहतर व्यवसाय है। गांव-शहर सभी जगह ब्यूटी पार्लर आज दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार तथा प्रशासन तत्पर है। आपको किसी तरह की परेशानी हो तो आप 100 नंबर डायल करेंए पुलिस आपके सहयोग में तत्पर रहेगी। अग्रणी बैंक प्रबंधक अवधेश कुमार चौधरी ने कहा कि आपको एक माह तक जो प्रशिक्षण में बताए गए हैं उसका उपयोग आप घर पर जरूर करें। अगर आप उस पर ध्यान नहीं देंगे तो आपको बेहतर सफलता नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि संस्था आपको स्वरोजगार करने के लिए 2 वर्ष तक आप पर विशेष ध्यान देगी। इन 2 वर्षों में संस्थान आप को स्वरोजगार से अवश्य जोड़ लेगी। अगर आपको स्वरोजगार करने में आर्थिक कमी आती है तो आपकी आर्थिक कमी को दूर करने के लिए बैंक आपको ऋण उपलब्ध करायेगी। ताकि स्वरोजगार से जुड़ सकें। एसबीआइ के वित्तीय सलाहकार अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि संस्था विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देने काम करती है। इस मौके पर पंकज कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार रवि, रुस्तम अली, अनिल कुमार, सुनील पाल, हरि जी समेत कई लोग उपस्थित थे।
Previous Articleवेनेजुएला: राष्ट्रपति की हत्या की साजिश रचने में 6 गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment