लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बुधवार सुबह एक ट्रेन पटरी से उतर गई। कानपुर-लखनऊ एलसी के चार डिब्बे प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पटरी से उतर गए। इस दौरान ट्रेन ने कानपुर स्टेशन की बाउंड्री को भी तोड़ दिया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे के आला अधिकारी मौके पर हैं और ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।