जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद से पाकिस्तान टेंशन में है। घाटी में आतंकियों को भेजने के उसके मंसूबे पर तो अंकुश लगेगा ही अब उसे अपने कब्जे वाले कश्मीर के भी हाथ से निकलने का डर सता रहा है। ऐसे तनावपूर्ण माहौल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने सलाहकारों से मंत्रणा करने के बाद आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया है। दरअसल, इमरान को लगता है कि कोई नया आर्मी चीफ हालात से ठीक तरह से शायद न निपट सके।