गुरुवार का दिन रांची और झारखंड के लिए यादगार बन गया। इस दिन एक ओर जहां रांची-संकी नये रेलवे मार्ग का उद्घाटन हुआ, वहीं रांची-टाटा एक्सप्रेस और हटिया-संकी दो नयी ट्रेनों का तोहफा भी मिला। इसके साथ ही यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गयी। रांची स्टेशन पर मुख्यमंत्री रघुवर दास और रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी हटिया-संकी पैसेंजर और रांची-टाटानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही बरकाकाना- रांची परियोजना के अंतर्गत 31 किमी लम्बी टाटीसिल्वे- सांकी नई रेल लाइन का उद्घाटन भी किया गया। मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रेल राज्य मंत्री से झारखंड में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग की। कहा कि झारखंड देश में राजस्व देने के मामले में अव्वल राज्यों में शुमार है, बावजूद इसके यहां रेल सुविधाएं अपेक्षाकृत नहीं बढ़ रही हैं। हटिया-संकी-हटिया के बीच दो जोड़ी ट्रेन चलेगी। टाटानगर- रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस रेल का परिचालन होने से रांची क्षेत्र में बेहतर ट्रेन संपर्क स्थापित होगा। ट्रेन जमशेदपुर को रांची शहर से जोड़ेगी, जो क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में सहायक होगी।
11 लाख किसानों के लिए पीएम मोदी का तोहफा लेकर आ रहे अमित शाह
Previous Articleपी चिदंबरम को अग्रिम राहत, 5 सितंबर को होगी सुनवाई
Next Article पैसे लेकर सीआइडी में बांट रहे थे नौकरी, पांच धराये
Related Posts
Add A Comment