रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि 30 सितंबर तक आहर्ता रखने वाले राज्य के सभी 43 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में लगभग 57 लाख परिवार हैं। इनमें उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेने के हकदार लगभग 43 लाख परिवार हैं। इनमें अब तक 32.5 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। 23 अगस्त को चाईबासा में आयोजित उज्ज्वला दीदी के सम्मेलन में लाभुकों को दूसरा रिफिल भी मुफ्त में वितरित करने की शुरुआत कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री बुधवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में एलपीजी उपयोग एवं सुरक्षा पर 20 सूत्री के जिला उपाध्यक्षों व प्रखंड अध्यक्षों की आयोजित कार्यशाला को मुख्य अतिथि के पद से संबोधित कर रहे थे।
43 लाख परिवारों को उज्ज्वला के तहत गैस कनेक्शन: मुख्यमंत्री
Related Posts
Add A Comment