रांची। धनबाद के एक युवक की हथियार के साथ तस्वीर और दूसरे का वीडियो आजाद सिपाही में सामने आने के बाद मंगलवार को धनबाद पुलिस हरकत में आ गयी। 10 घंटे के अंदर पुलिस ने इस मामले से जुड़े तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को इसी मामले में चौथे की तलाश है। मंगलवार को ही धनबाद के घटनाक्रम का खुलासा आजाद सिपाही ने किया था। इस खबर के बाद रांची के पुलिस मुख्यालय के अधिकारी और धनबाद पुलिस की टीम सक्रिय हो गयी। डीआइजी प्रभात कुमार और एसपी कौशल किशोर की अगुवाई में पूरे मामले की जांच हुई। एसपी का कहना है कि एक आरोपी की गिरफ्तारी, जिसका नाम आजाद है, कोलकाता से हुई है। देर रात तक धनबाद पुलिस उसे लेकर आ जायेगी। उससे पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। हथियार लहरानेवाले युवक का नाम आजाद ही है। दूसरा आरोपी लड्डन धनबाद को भी पकड़ लिया गया है। इसे जोड़ापोखर से पकड़ा गया। पुलिस ने वीडियो मैनेजर साहिल को भी हिरासत में ले लिया है। इस मामले में वीडियो बनानेवाले सलमान की तलाश पुलिस को है।
अब तक पुलिस को क्या मिला
एसपी ने बताया कि अ‍ॅडियो सही है। हथियार भी सही है और हथियार रखनेवाला युवक गिरफ्तार हो चुका है। उससे पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। एसपी ने कहा कि इन अरोपियों का आपराधिक रिकार्ड अब तक पुलिस को नहीं मिला है। आजाद से पूछताछ के बाद ही यह पता चल सकेगा कि हथियार कहां से आये और वीडियो क्यों बनाया गया। पकड़े गये लड्डन ने पुलिस को कहा है कि उसे इस मामले में पूरी जानकारी नहीं है। एसपी ने कहा कि पुलिस के पास पूरा वीडियो है। उसमें जो चेहरे दिख रहे हैं, उन सबों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सलमान की भी तलाश चल रही है।
डीआइजी ने कहा- डीआइजी प्रभात कुमार ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच चल रही है। पकड़े गये युवकों के संबंध में पूरी जानकारी ली जा रही है। यह घटना दो परिवारों के बीच विवाद की परिणति भी हो सकती है।

दुबई से आजाद सिपाही को बाबर का फोन आया, कहा-निर्दोष है परिवार
दुबई में सेल्स मैनेजर का काम करनेवाले बाबर अली ने आजाद सिपाही संवाददाता को फोन कर कहा कि उनका परिवार निर्दोष है। जबरन कुछ लड़कों को इस मामले में फंसाया जा रहा है। कहा कि पुलिस जांच कर रही है। सब कुछ जांच में साफ हो जायेगा। उन्होंने अनुरोध किया कि बेवजह पुलिस उनके परिवार को बदनाम न करे।
कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं: वाजिद अली
धनबाद के रहनेवाले वाजिद अली ने कहा कि उनके खिलाफ कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। वाजिद साहेब अली का भाई है। वाजिद ने कहा कि बेवजह उन्हें इस मामले में घसीटा जा रहा है।
क्या सूचना थी पुलिस को
धनबाद पुलिस को यह सूचना थी कि कम उम्र के कुछ लड़के हथियार तस्करी और दूसरे आपराधिक मामलों में लिप्त हैं। इसी सूचना पर पूरी कार्रवाई की गयी है। पकड़े गये युवकों के खिलाफ अब तक कोई अपराधिक रिकार्ड पुलिस को नहीं मिला है। अवैध हथियार के साथ वीडियो और तस्वीर जरूर पुलिस के हाथ लगे हैं। डीएसपी प्रमोद केसरी इस मामले में कई लोगों से पूछताछ कर चुके हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version