New Delhi : धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति है और इसी शांति के बीच के आज ईद मनाई जा रही है। ईद के पावन त्योहार को लेकर घाटी में सुरक्षा पूरी पुख्ता की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो। ईद से पहले धारा 144 में थोड़ी छूट दी गई थी, बाजार खुले रहे। ईद की खरीदारी करने के लिए लोग बाहर निकले. पुलिस की ओर से बयान दिया गया है कि घाटी में शांति है और बीते एक हफ्ते में एक भी गोली नहीं चलाई है।
जम्मू में फिर लौटी रौनक
एक तरफ घाटी में धारा 144 लागू है, तो वहीं जम्मू में एक बार फिर रौनक लौट आई है। यहां धारा 144 हटा दी गई है, स्कूल-कॉलेज-बाजार फिर खुल गए हैं। हालांकि, अभी भी सुरक्षाबलों की तैनाती जारी है. जम्मू में भी ईद को लेकर आम लोगों को छूट दी गई है। यहां धारा 144 पहले से ही हटा दी गई है, अब फोन कॉलिंग भी शुरू कर दी गई है. जम्मू में प्रशासन कड़ी नज़र बनाए हुए है।
लेह में इंटरनेट चालू
लद्दाख में भी ईद को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है। करगिल में हालात सामान्य हैं, लेकिन इंटरनेट अभी भी बंद है। वहीं लेह में इंटरनेट काम कर रहा है।