लॉडरहिल : भारत ने वर्षा बाधित दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में वेस्ट इंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के तहत रविवार को 22 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाए। इसके बाद वेस्ट इंडीज की पारी के 15.3 ओवर बाद बारिश आ गई। तब वेस्ट इंडीज का स्कोर 4 विकेट पर 98 रन था। इसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका और भारत को डीएलएस के तहत विजेता घोषित किया गया। विराट कोहली की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने इसी मैदान पर पहले टी20 में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। सीरीज का तीसरी और अंतिम टी20 इंटरनैशनल मैच मंगलवार को गयाना में खेला जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version