नई दिल्ली: भारत ने गुयाना में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात दे दी। टीम इंडिया ने इसी के साथ ही कैरेबियाई टीम का तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 146 रन बनाए और भारतीय टीम को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 150 रन बना लिए और मेजबान टीम को धूल चटा दी।दीपक चहर की गेंदबाजी के बाद कप्तान विराट कोहली (59) और ऋषभ पंत (नाबाद 65) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को हरा दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version