New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि पा चुके महेंद्र सिंह धोनी इस समय टेरिटोरियल आर्मी के साथ जम्मू कश्मीर में ड्यूटी पर हैं। धोनी ने टेरिटोरियल आर्मी में काम करने के लिए क्रिकेट से दो महीने का आराम ले रखा है। एक अधिकारी के अनुसार एमएस धोनी 15 अगस्त को लेह में तिरंगा फहरा सकते हैं। उन्होंने 30 जुलाई को ड्यूटी संभाली थी और वे 15 अगस्त तक अपनी बटालियन के साथ लेह में रहेंगे। फिलहाल धोनी की अवंतीपोरा में धोनी की पोस्टिंग हुई है यहां कर वे पट्रोलिंग और गार्ड पोस्ट की ड्यूटी पर तैनात हैं. बता दें कि सैन्य ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए धोनी को सेनाध्यक्ष विपिन रावत से अनुमति मिली है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version