नयी दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा का वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात एम्स में निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। देर शाम 7.23 बजे उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को ट्वीट कर बधाई दी। इसके बाद करीब नौ बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उसी समय वह अचेत हो गयीं। उन्हें एम्स लाया गया,जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका। देर रात 11.15 बजे उनके निधन की आधिकारिक घोषणा की गयी। अपने बधाई संदेश में सुषमा ने लिखा था, प्रधानमंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनंदन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी। खबर पाकर देर रात गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन, जेपी नड्डा एम्स पहुंचे। उधर पीएम ने उनके निधन पर शोक जताया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version