New Delhi: भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया। मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें रात 9 बजे एम्स लाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। देर रात उनके पार्थिव शरीर को जंतर-मंतर स्थित उनके आवास पर लाया गया। सुबह से ही लोग उनके आवास पर अंतिम दर्शन को पहुंच रहे हैं। शाम 3 बजे के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Previous Articleदेश-दुनिया के नेताओं ने दी स्वराज को श्रद्धांजलि
Next Article अमिताभ बच्चन ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया दुख