रामगढ़। रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड के बासल थाना क्षेत्र अंतर्गत लबगा पंचायत के ग्राम रसदा शिव शक्ति मंदिर में बुधवार की देर शाम को हुए भीषण वज्रपात में शिव मंदिर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। बताया गया कि घटना के दौरान मंदिर परिसर में वॉलीबॉल खेलने पहुंचे 20-25 युवक उसी मंदिर प्रांगण में ही बैठे थे, लेकिन किसी भी युवक को वज्रपात का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि इस शिव मंदिर में ग्रामीणों की आस्था के कारण एक भीषण जानलेवा दुर्घटना से भगवान शिव ने रक्षा की है। जल्द ही ग्राम सभा बुलाकर इस मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version