नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दुनियाभर के नेताओं से मिलने का अपना अलग अंदाज है। वह गले मिलते हैं, हाथों से थपकी देते हैं या फिर हाथों में हाथ डाले चलते हैं। वास्तव में यह सिर्फ दो नेताओं के बीच की गर्मजोशी ही नहीं, दो देशों के मजबूत संबंधों को दिखाता है। ऐसा ही कुछ हुआ जब सोमवार को फ्रांस में जी-7 समिट से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात हुई। एक समय ऐसा आया जब ट्रंप ने पीएम मोदी की अंग्रेजी की जमकर तारीफ कर दी। इसके बाद मोदी समेत वहां मौजूद सभी जोर से हंसने लगे। इसके बाद मोदी ने उनका हाथ अपने हाथों पर रखकर थपकी भी दी।

दरअसल, सोमवार की इस मुलाकात को लेकर भारत, अमेरिका और खासतौर से पाकिस्तान की नजर थी क्योंकि उसके कहने पर ट्रंप कई बार कश्मीर पर मध्यस्थता की बात कह चुके थे। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप मीडिया के सामने आए। दोनों देशों के नेताओं ने कश्मीर जैसे गंभीर मुद्दे पर अपनी बातें रखीं, वहीं इस चर्चा के बीच कुछ हल्की-फुल्की बातों पर हंसी ठहाके भी लगे।

जब ट्रंप ने पीएम मोदी की अंग्रेजी की कर दी तारीफ
कई पत्रकारों के सवालों के जवाब देने के बाद ट्रंप ने अचानक मोदी की अंग्रेजी की तारीफ कर दी, जिसके बाद दोनों नेताओं के साथ वहां मौजूद लोग भी जोर से हंसने लगे। खास बात यह है कि वह ज्यादातर वैश्विक मंचों पर अपनी भाषा में यानी हिंदी में बोलते हैं और सोमवार को भाषा के उनके ज्ञान की ट्रंप ने तारीफ की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version