पलामू. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात जेजेएमपी के दो उग्रवादियों को हथियार के साथ वंशीधर गांव से करीब आठ बजे गिरफ्तार किया है। डीआईजी विपुल शुक्ला ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पलामू एसपी अजय लिंडा, सीआरपीएफ कमांडेंट एडी शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जेजेएमपी भय का माहौल बनाकर अपनी पैठ बनाना है लेकिन पुलिस उनकी एक्टिविटी को कम करने में लगा है।
निशानदेही पर हथियार किया बरामद
उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शाम आठ बजे जेजेएमपी संगठन के उग्रवादी रविंद्र पासवान और बाबूलाल राम हैदरनगर थाना क्षेत्र में देखे गए हैं। इसी सूचना के आधार पर हैदरनगर पुलिस गश्त के दौरान चोरी के मोटरसाइकिल तथा अवैध देसी पिस्तौल कारतूस, जेजेएमपी के पर्चा के साथ बंशीधर ग्राम से रविंद्र पासवान और बाबूलाल को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में हैदर नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ के बाद एक देशी अवैध राइफल, वर्दी तथा कई गोलियां पहाड़ स्थित जंगल में छिपाने की बात कही गई। इसके बाद पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुसैनाबाद विजय प्रसाद और सीआरपीएफ 134 के सहायक समादेष्टा रूपेश कुमार सीआरपीएफ हरिहरगंज की कंपनी हुसैनाबाद थाना प्रभार, हैदरनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर करई जंगल में छापामारी की। इस दौरान चार पुलिस वर्दी, चार देसी राइफल, 6 सेट पुलिस चितकबरा वर्दी, 7 राइफल की गोलियां बरामद की गई।