दुबई से कालीकट उड़ान सेवा के तहत एयरइंडिया का एक यात्री विमान शुक्रवार को केरल के कोझीकोड़ स्थित कारीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज अनियंत्रित होकर रनवे से आगे निकलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हवाई अड्डा प्राधिकरण के अनुसार एयरइंडिया की उड़ान संख्या IX1344 बोइंग 737 शाम 7.41 मिनट पर दुर्घटनागस्त हुई। विमान में 174 यात्री 10 शीशु, दो पायलट और चालक दल के पांच सदस्य भी शामिल हैं। दुर्घटना के बाद विमान का अगला हिस्सा दो भागों में टूट गया। दुर्घटना के बाद फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंच गये और यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और दमकल विभाग को तत्काल राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के दस्ते भी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।