फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के छोटे भाई असलम खान (80) का शुक्रवार को सबेरे लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। असलम खान कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा था। भाई की मौत के बाद दिलीप कुमार व उनका परिवार शोकसंतप्त है।
दिलीप कुमार की पत्नी शायरा बानो ने ही दिलीप कुमार के दोनों भाईयों, असलम खान व एहसान खान की कोरोना जांच करवाई थी। इन दोनों की टेस्ट रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद दोनों को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया था। अस्पताल में असलम खान को आईसीयू में रखा गया था। शुक्रवार को सुबह लीलावती अस्पताल में असलम खान का निधन हो गया जबकि एहसान खान की स्थिति ठीक बताई जा रही है। दिलीप कुमार व उनकी पत्नी शायरा बानो अपने भाईयों से अलग रहते थे और दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version