लोहरदगा । जिले के भंडरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में बुधवार की रात आग लग गई। इसमें एक कंप्यूटर एवं पासबुक अपडेट करने वाला मशीन जल गया। आसपास के लोगों ने फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी तो आग बुझायी गई। बताया गया कि आग शॉट सर्किट से लगी थी। शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार रवि ने बताया कि बैंक में ज्यादा नूकसान नहीं हुआ है। रांची से विशेषज्ञ बुलाया गया है। बताया जाता है कि रात में भंडरा में एक ट्रांस्फरमर में 440 वोल्ट का करंट आ गया था, जिससे कइ घरों का विद्यु उपकरण भी उड गया। लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को भी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।