सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court on SSR) ने बड़ा फैसला देते हुए जांच CBI को सौंप दी है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा है कि मुंबई पुलिस CBI टीम की केस में मदद करेगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने फैसले में ये भी स्पष्ट किया है कि मुंबई पुलिस ने केस से जुड़े जितने भी सबूत जमा किए हैं वह CBI को उसे सौंपने होंगे.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राजनीति से लेकर सिनेमा जगत तक सभी के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. इस मामले पर LJP के नेता चिराग पासवान, बीजेपी नेता किरीट सोमैय्या, बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, संजय कुमार झा, संबित पात्रा, सुशील कुमार मोदी, अकिता लोखंडे की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.

फैसले पर चिराग पासवान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं. जांच सीबीआई से हो यह सबकी मांग थी. अब जब सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो यह जीत सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों प्रशंसको के साथ उनके पिता व परिवार की है. मुझे विश्वास है की अब जल्द सीबीआई सभी पहलू पर काम करेगी.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version