कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले। वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेत और घरेलू कंपनियों के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। 

शेयर बाजार को कोटेक महिन्द्रा, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक से अच्छा सपोर्ट मिल यहा है। फिलहाल 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई( का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 194.27 अंक यानी 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ 38,628.99 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, दूसरी और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी इंडेक्स निफ्टी 65.45 अंक की बढ़त यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 11457.05 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version