वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ खुले।

कारोबार के शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की तेजी देखने को मिली। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.70  प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 156 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,095 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी  करीब 70 अंक यानी 0.64  प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,940 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version