झारखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अब झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पत्रलेख ने कहा, कुछ दिन से जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि वह अपनी कोरोना की जांच करा लें. बादल पत्रलेख ने बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और होम आइसोलेशन में हैं.

झारखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण से 13 मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या 310 तक पहुंच गई है. साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 29,103 तक पहुंच गई है. कोरोना से अबतक तीन मंत्री संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना के संक्रमण की चपेट में सबसे पहले झारखंड के पेयजल और स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर आए थे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जिनका इलाज फिलहाल रिम्स के कोविड वार्ड में चल रहा है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version