अब एकांतवास केंद्रों को अपराधियों को छिपने का अड्‌डा बना लिया है। ऐसे वाकया के खुलासे स्थानीय पुलिस हैरत में है।  दिल्ली में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित व्यक्ति फर्जी नाम- पते से लोहाघाट क्षेत्र के एक एकांतवास केंद्र में दबोचा गया है। दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में यहां पहुंची। तब साफ हुआ कि यह फरार आरोपित है। एसडीएम के आदेश के बाद आरोपित को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।
एसडीएम आरसी गौतम ने बताया कि दिल्ली पुलिस के एसआई रवि कुमार के नेतृत्व में टीम आरोपित की लोकेशन ट्रेस करते हुए शनिवार को लोहाघाट पहुंची। हत्या के प्रयास के केस में वांछित रोशन ललवानी (22) निवासी दिल्ली 11 अगस्त को लोहाघाट पहुंचा था। उसने लोहाघाट चेकपोस्ट में अपने को लखनऊ से आया बताने के साथ अपना नाम मोहन पुत्र सतीश, निवासी रौल मडलक दर्ज कराया था। इसके आधार पर उसे 14 दिन के लिए मायावती के आईक्यू केंद्र में एकांतवास में रखा गया। शनिवार को उसे एकांतवास में 12 दिन हुए थे। एसडीएम ने बताया कि  रोशन के खिलाफ दिल्ली में धारा 307 में मुकदमा दर्ज है। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि आरोपित को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version