बारामूला जिले के क्रेरी इलाके में मंगलवार सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मंगलवार सुबह होते की इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करना शुरू कर दी। माना जा रहा है कि अभी एक से दो आतंकी इलाके में छिपे हुए है। सोमवार सुबह से शुरू हुई इस मुठभेड़ में अभी तक सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर हैदर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एसपीओ मुजफ्फर अहमद, दो सीआरपीएफ जवानों लवकुश शर्मा, खुर्शीद खान के अलावा सेना का एक जवान भी इस मुठभेड़ में शहीद हुआ है। इसके अलावा सेना का एक जवान घायल भी हुआ है जिसका इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा है।
सुरक्षाबलों ने सोमवार को अंधेरा होते ही तलाशी अभियान स्थगित कर दिया था। मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों ने इलाके में फिर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी तथा किसी भी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की कोई सूचना नहीं थी।
उल्लेखनीय है कि बारामूला जिले के क्रेरी क्षेत्र में सोमवार सुबह सीआरपीएफ और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने नाका लगाया हुआ था। नाके के दौरान पहले से घात लगाकर छिपे आतंकियों ने अचानक से जवानों पर गोलीबारी कर हमला कर दिया था। इस हमले में पुलिस का एसपीओ मौके पर ही शहीद हो गया था, जबकि सीआरपीएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल जवानों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था जहां पर दोनों जवानों ने अपने घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी घायल हुए थे जिनमें से एक जवान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया तथा अन्य घायल जवान का उपचार सैन्य अस्पताल में जारी है।