नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना को मात दे दी है. एक्टर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अमिताभ बच्चन के फैन्स खुशी से झूम उठे हैं और परिवार ने सुकून की सांस ली है. अमिताभ की कोरोना से जंग जीतने वाली खबर सबसे पहले अभिषेक बच्चन ने शेयर की थी.
अब खुद अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की है. अमिताभ बच्चन ट्वीट में लिखते हैं- मैं कोरोना निगेटिव आया हूं. अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और घर में क्वारंटीन हूं. भगवान की कृपा रही और मां-बाबूजी का आशीर्वाद, करीबियों और फैन्स की दुआ भी रही. नानवटी अस्पताल की नर्सिंग बेहतरीन थी और सभी ने बहुत ध्यान रखा. उन्हीं की वजह मैं ये दिन देख पा रहा हूं. अमिताभ बच्चन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. एक्टर के फैन पोस्ट पर कमेंट कर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं और उनके जज्बे को सलाम भी कर रहे हैं.