पूरे देश में 5 अगस्त को राम जन्मभूमि पूजन को लेकर खुशी का माहौल था और लोगों ने दीपावली की तरह इस खास दिन का जश्न मनाया। वहीं मनोरंजन जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी इस ऐतिहासिक दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट किया और फैंस को राम जन्मभूमि पूजन की बधाई भी दी। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी फैंस को इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने की बधाई दी और अपने घर में दिये जलाकर इस खास दिन के उत्सव का जश्न भी मनाया।
हेमा मालिनी ने राम जन्मभूमि की आधारशिला रखे जाने की खुशी में अपने घर के मंदिर में पांच दिये जलाये। अभिनेत्री ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। हेमा मालिनी ने लिखा-‘भगवान राम के अयोध्‍या आगमन की खुशी में पांच दीये जलाए। यह पल वाकई गौरवपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्‍या में राम मंदिर का भूमि पूजन कर पूरे देश को ऐतिहासिक पल का साक्षी बनाया है।’

सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें भी इस खास दिन की बधाई दे रहे हैं। हेमा मालिनी इन दिनों राजनीति में खासी सक्रिय हैं। वह मथुरा से भाजपा की सांसद हैं। हेमा मालिनी इन दिनों फिल्मों से दूर है। वह आखिरी बार रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म ‘शिमला मिर्ची’ में अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री रकुल प्रीत के साथ नजर आई थी।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version