रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पंचायत सचिवों की मेधा सूची प्रकाशित करने के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को निर्देशित करने का अनुरोध किया है। बाबूलाल ने कहा है कि मेधा सूची का प्रकाशन नहीं होने से 3088 अभ्यर्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। जबकि इस मामले में विभिन्न चरणों में लिखित और जांच परीक्षा पूरी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सफल अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की जांच सितंबर 2019 में ही पूर्ण की जा चुकी है।
जो करना है तत्काल करिए
बाबूलाल मरांडी ने पत्र में कहा है कि सरकार की लेटलतीफी से इससे जुड़े लोगों पर क्या प्रभाव पड़ता है शायद कभी इस ओर आपने सोचा भी नहीं होगा। पर इस मामले में आपको जो भी करना है वह तत्काल करिए। इन बच्चों के भविष्य को लटकाकर रखना उचित नहीं है। अविलंब निर्णय लेकर इनका कल्याण कीजिए। यही राज्यहित में होगा। यह बेहद संवेदनशील मामला है और हजारों युवाओं का भविष्य इससे जुड़ा हुआ है। ऐसे में जेएसएससी को निर्देश दें जिससे इन युवाओं का भविष्य बर्बाद होने से बच जाये।