दिल्ली में इस्लामिक स्टेट ऑफस खुरासन प्राविंस (ISKP)के आतंकी (Terrorist) अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीन (Mustakin) की गिरफ्तारी के बाद अब कई कड़ियां खुलकर सामने आ रही है। दिल्ली में आतंक फैलाने के लिए उसने ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) का सहारा लिया था। वे विस्फोट का सामान जुटाने और तैयारी करने के लिए कोरियर के जरिए सामान मंगवा रहा था और सभी सामानों का पेमेंट क्रेडिट और डेबिट कार्ड से कर रहा था।

 

पुलिस की पूछताछ में आगे कई सवाल उड़ते हैं जैसे अगर उसके पास कोई नौकरी नहीं थी तो उसके बैंक खाते में पैसा कहां से आया, यह पैसे उसे कौन भेज रहा था जिसकी खुफिया एजेंसियों को नहीं लगी।

पहले भी मंगा चुका था ऑनलाइन सामान

बीते बुधवार को जब मुस्तकीम के नाम से मिनी जूसर का कुरियर पहुंचा तो खुफिया एजेंसियों ने इस पर गौर किया। उस मिनी जूसर की कीमत 141 रुपये दी जानी थी, इससे पहले मुस्तकीम ने 14 अगस्त और दूसरा कोरियर कोरियर 19 अगस्त को मंगवाया था, उसमें क्या सामान थे जिसकी जानकारी किसी को नहीं है। इसके बाद तीसरा कोरियर 26 अगस्त की सुबह आया जिसमें मिनी जूसर है उसका आर्डर मुस्तकीम ने किया है जो गाजियाबाद से पहुंचा था।

 

ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए जुटा रहा था विस्फोटक का सामान
खुफिया एजेंसियों का मानना है कि मुस्तकीम ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए विस्फोटक का सामान जुटा रहा था, लेकिन इससे पहले ही वे पुलिस के हाथ लग गया। कोरियर के बारे में कोरियर एजेंसी के संचालक ने बताया कि वे उसका तीसरा कोरियर था, इससे पहले दो कोरियर आए थे जिसे मुस्तकीम को दे दिया जा चुका था।

मामले में एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा है कि मुस्तकीम के कर्मियों करीबियों पर नजर रखी जा रही है और खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है, इसी के साथ सभी पहलुओं और बिंदुओं पर जांच जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version