रांची । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने जामताड़ा के विधायक इरफ़ान अंसारी के महिला विरोधी बयान की कड़ी निंदा की और कहा कि एक विधायक होकर इरफ़ान अंसारी की बात से स्तब्ध हूँl
कुजूर ने शुक्रवार को कहा कि जँहा आज जब सारे देश की महिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अति सुरक्षित महसूस कर रही है वहीँ कैसे एक जिम्मेदार इंसान इस तरह की भाषा किसी महिला के लिए बोल सकता है l
मुझे इनकी बातों से आज तालिबानी की बू आ रही है l अगर एक विधायक नारी के लिए ऐसी अभद्र टिप्पणी कर सकते है तो उस राज्य में नारी कंही से भी सुरक्षित नहीं है l मैं सम्पूर्ण नारी समाज और भाजपा की ओर से इसकी घोर भर्त्सना करती हूँ और मांग करती हूँ कि इरफ़ान अंसारी और कांग्रेस पार्टी राफिया नाज़ और सभी बहनों से माफ़ी मांगे l
जँहा एक ओर चुनाव में हेमंत सोरेन ने बड़ा बड़ा वादा किया, लेकिन सरकार बनते ही महिला विरोधी चरित्र दिखाते हुए रघुवर दास द्वारा महिलाओं के सम्मान में एक रूपये में 50 लाख तक की सम्पति अपने नाम से रजिस्ट्रेशन कराने के निर्णय को निरस्त कर दिया l कुछ और ने कहा कि हेमंत सरकार से महिला मोर्चा मांग करती है कि राफिया नाज़ को सुरक्षा प्रदान करते हुए महिला और योग पर अभद्र टिप्पणी करने वाले विधायक पर अबिलम्ब करवाई करें l

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version