नई दिल्ली: केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार अपनी दूसरी पारी का एक साल से ज्यादा का वक्त पूरा कर चुकी है. इस दौरान सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जो ऐतिहासिक कहे जा सकते हैं. कई मोर्चों पर सरकार बैकफुट पर भी नजर आई और उसके कई फैसले आलोचना का शिकार भी बने.

मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर क्या है देश का मिजाज, ये जानने के लिए आजतक के लिए कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड ने बड़ा सर्वे किया. सर्वे के नतीजों के मुताबिक मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने का फैसला रही.

राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी लोग मोदी सरकार की दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं. वहीं, सीएए, मेक इन इंडिया, आयुष्मान भारत जैसे सरकार के कदम को महज एक-दो फीसदी लोग ही सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं. सर्वे के मुताबिक 16 फीसदी लोगों ने माना कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना मोदी सरकार का सबसे बेहतर कदम रहा है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version