नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं। वह वहां रामलला के दर्शन करेंगे, लेकिन उससे पहले हनुमानगढ़ी जाएंगे। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर प्रधानमंत्री भगवान राम से पहले उनके भक्त हनुमान का दर्शन क्यों करेंगे? क्या ऐसी कोई परंपरा है या फिर कुछ और? नहीं, कुछ और नहीं, रामलला के दर्शन से पहले हनुमानगढ़ी जाकर दर्शन करने की परंपरा ही है जिसका निर्वाह प्रधानमंत्री मोदी भी करेंगे।
हनुमानगढ़ी यानी हनुमान जी का घर। यह अयोध्या का सबसे प्रमुख और प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। यहां 6 इंच की बाल हनुमान की प्रतिमा है। चूंकि हनुमानगढ़ी एक टीले पर स्थित है, इसलिए यहां पहुंचने के लिए करीब 76 सीढ़ियां चढ़नी होती है। मुख्य मंदिर में बाल हनुमान के साथ उनकी मां अंजनी की प्रतिमा भी है। मंदिर परिसर में मां अंजनी और बाल हनुमान की एक और मूर्ति है जिसमें हनुमान अपनी मां अंजनी की गोदी में बालक रूप में लेटे हुए हैं। मंदिर की दीवारों पर हनुमान चालीसा की चौपाइयां अंकित हैं।