नक्सल प्रभावित मैगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरही गांव में शुक्रवार की देर रात प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के हथियार बंद दस्ते के नक्सलियों ने गोली मारकर दो ग्रामीणों की हत्या कर दी। एक अन्य ग्रामीण गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है।
मृतकों में हरही गांव के महेंद्र यादव और दुलारचंद साव है जबकि घायल रामदयाल रजक को बेहतर इलाज के लिए गया जेपीएन अस्पताल ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर शनिवार सुबह पुलिस घटनास्थल की ओर कूच कर गई है। नक्सलियों ने घटनास्थल पर छोड़े पर्चे में मारे गए ग्रामीणों और घायल को पुलिस दलाल और मुखबिर घोषित किया है।